लॉकडाउनः आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मी से मकान मालिक ने कराया घर खाली

कोरोना वायरस की लड़ाई में शामिल एक युवक को उसके मकान मालिक ने बुधवार को घर से निकाल दिया। युवक का कहना है कि गृहस्वामी ने कहा कि उनके रिश्तेदार आएंगे। इसलिए मकान खाली कर दें। युवक अपना सामान लेकर बड़े भाई के घर चला गया।


लॉकडाउन और कोरोना वायरस के खौफ ने शहर में रहने वाले किराएदारों के मुसीबत खड़ी करना शुरू कर दिया है। राधा विहार, सिकंदरा-बोदला रोड स्थित मकान में रहने वाले किराएदार पुरुषोत्तम ठाकुर से बुधवार को मकान खाली करा लिया गया। पुरुषोत्तम आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

घर से मोटरसाइकिल पर चूल्हा और अन्य सामान लेकर निकले पुरुषोत्तम का कहना था कि पांच महीने से किराए पर रह रहे हैं। मकान मालिक मुकेश सिंह ने उनके रिश्तेदारों के आने के कारण घर खाली करने के लिए कहा। पुरुषोत्तम न्यू आगरा में रहने वाले अपने भाई के यहां चले गए।