कोरोना वायरस: लुधियाना की मृतका के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव, पड़ोसी महिला मिली पॉजिटिव
पंजाब के लुधियाना में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाली महिला पूजा के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन पड़ोस में रहने वाली 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। इसके बाद से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। बुजुर्ग महिला को सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। अभी महिला की हालत स्थिर है। 
 

महिला को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ सकती है, इसलिए उन्हें निजी अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि पूजा की पड़ोसन सुरिंदर कौर (72) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अमरपुरा निवासी पूजा की पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन ने उसके दो बेटों, एक बेटी समेत आस- पड़ोस से 43 सैंपल जांच के लिए भेजे थे। अमरपुरा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बुधवार को जांच रिपोर्ट में पता चला है कि पूजा की पड़ोसन सुरिंदर कौर (72) कोरोना की चपेट में आ चुकी है। इनके परिवार में नौ लोग और भी है, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। 


सेहत विभाग ने एहतियात के तौर पर मृतक पूजा के परिजनों और आसपास के लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। पूजा की बेटी और अन्य रिश्तेदारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी उसके दो बेटों की रिपोर्ट नहीं आई है। सुरिंदर कौर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण सिविल अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव रही है।डॉक्टर राजेश बग्गा, सिविल सर्जन लुधियाना