हॉटस्पॉट्स में विक्रेताओं का आधार कार्ड देखकर फल और सब्जियां खरीद रहे हैं लोग

निजामुद्दीन मरकज से तब्लीगी जमात से निकले लोगों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लोगों में दहशत है। कोरोना के हॉटस्पॉट बन चुके निजामुद्दीन और दिलशाद गार्डन के आसपास रहने वाले लोग ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं। इन इलाकों की गलियों में आकर फल और  सब्जियां बेचने वालों का आधार कार्ड देखकर ही उनसे खरीददारी कर रहे हैं। 


दरअसल, निजामुद्दीन के मरकज से निकाले गए ज्यादातर जमाती कोरोना संक्रमित हैं। पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में भी कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में लोग एक विशेष समुदाय से दूरी बना रहे हैं। सीमापुरी एन्क्लेव आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में फल और सब्जियां बेचने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो गया है। 

हमने पांच दिन पहले लोगों से अपील की थी कि ठेली पर फल और सब्जियां बेचने वालों का आधार कार्ड देखने के बाद ही खरीददारी करें। इसका असर अब देखने को मिल रहा है। अब लोग गलियों में आने वाले विक्रेताओं की पहचान के बाद ही उनसे फल और सब्जियां खरीद रहे हैं। कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया जा रहा है।  

निजामुद्दीन इलाके से संपर्क खत्म किया
निजामुद्दीन और जंगपुरा को जोड़ने वाले पुल को स्थानीय आरडब्ल्यूए ने पूरी तरह बंद कर दिया है। लोगों ने निजामुद्दीन से जंगपुरा आने वाले फल और सब्जी विक्रेताओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। जंगपुरा इलाके से तीन कोरोना संदिग्धों के मिलने के बाद आरडब्ल्यूए ने यह कदम उठाया है।